DU में अंतिम वर्ष के एग्जाम पर रोक
देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है ऐसे में स्कूल , कॉलेज को बंद कर दिए गया है , कुछ स्कूल में बिना एग्जाम दिए छात्रों को एक क्लास आगे बढ़ा दिया गया है तो कुछ ऑनलाइन एग्जाम लेने का फैसला लिया है ऐसे में प्रसिद्ध दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले 15 मई से शुरू होने वाली थीं। किंतु अब इन परीक्षाओं को 1 जून, 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।
1 जून को होगा नई तारीख का एलान
दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत बताते हैं कि 2 मई, 2021 को सभी विभागों के प्रमुखों और डीनों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में परीक्षाओं को एक जून तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब नई तारीखों का एलान 1 जून से पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर exam.du.ac.in पर जारी किया जाएगा।