कोरोना संक्रमण राजधानी दिल्ली में बेहद तेजी से बढ़ रहा है। 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिस कारण कॉलेज प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा। सभी गतिविधियों को सेंट स्टीफन कॉलेज में बंद कर दिया गया हैं। छात्रों का एक दल सेंट स्टीफन कॉलेज से डलहौजी ट्रिप पर गया था और वहां से लौटने पर 13 छात्र और 2 स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं।

Img 20210403 102912 दिल्ली में ट्रिप से लौटे 1 दर्जन से ज़्यादा कोरोना संक्रमित, सब गये थे डलहौज़ी घूमने

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 3594 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की, जो एक दिन में करीब चार माह बाद अधिकतम मामले हैं। इससे पहले 3734 संक्रमित 3 दिसंबर को मिले थे। इस दिन की संक्रमण दर बढ़ते मामलों के साथ 4.11 फीसदी हो गई है। 12 हजार सक्रिय मरीज हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,14 लोगों की बीते 24 घंटे में मौत हो गई और 2084 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.