डिजिटल दौर के बढ़ने के साथ-साथ लोग अब पत्र लिखने जैसे व्यवहारिक कार्यों को भूल गए हैं। इसी कला को बच्चों को जोड़ने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अनोखी पत्र लेखन प्रतियोगिता लेकर आया है। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी समेत आठ भारतीय भाषाओं को सम्मिलित किया गया है।

इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष तक के स्कूली बच्चे भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का विषय कोविड-19 पर आधारित होगा जिसमें पत्र के माध्यम से अपने अनुभव लिख कर बच्चों को पोस्ट करना होगा। यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के विजेताओं में से अंतर्राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में यूपीयू के मुख्यालय स्विट्जरलैंड घूमने का भी मौका मिलेगा। वहीं विजेताओं को विशेष मेडल देकर भी पुरुष्कृत किया जाएगा।

Images 2021 03 23T175256.839 स्कूली बच्चे पत्र लिखकर बताएं कोरोना काल का अनुभव, विजेता को स्विट्जरलैंड घूमने का मौका

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संबंधित डाक सर्कल कार्यालय द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी तक अपने प्रविष्टि के संबंध में स्पीड पोस्ट से सूचना देनी होगी। साथ ही स्कूली परिचय पत्र भी देना होगा। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, नाम, जन्मतिथि, अभिभावक का नाम, स्कूल का नाम और पूरा पता भेजना होगा।

इस प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी rn.sikaria@gov.in पर मेल भेजकर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं प्रतियोगिता के बारे में https://www.indiapost.gov.in पर भी पढ़ सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *