ग्रेनो वेस्ट मेट्रो के लिए प्रोजेक्ट इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने सिफारिश कर दी है। बजट पर सहमति और प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने में अब केवल कैबिनेट का अप्रूवल बाकी है। दिल्ली में बीते 17 नवंबर को पीआईबी की बैठक हुई थी। बैठक में सेक्टर-51 नोएडा से नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा तक ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर की चर्चा हुई थी।

ग्रेनो वेस्ट मेट्रो के लिए प्रोजेक्ट इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने सिफारिश कर दी है।

बजट पर सहमति और प्रोजेक्ट को मंजूरी को लेकर कैबिनेट का अप्रूवल पूरा हो गया है। ऐसे में नए साल की शुरुआत में ग्रेनो वेस्ट मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू होने के आसार हैं। दिल्ली में बीते 17 नवंबर को पीआईबी की बैठक हुई थी। बैठक में सेक्टर-51 नोएडा से नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा तक ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर की चर्चा हुई थी। फाइनेंस सेक्रेट्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के सचिव के अलावा अलग-अलग मंत्रालयों के अधिकारी और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एमडी भी उपस्थित रहीं।

बैठक में एमडी रितु माहेश्वरी ने पीआईबी के सामने प्रजेंटेशन दिया।

प्रजेंटेशन के बाद पीआईबी ने सहमति जताई है। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही प्रोजेक्ट पर अपनी संस्तुति दे चुकी है। अब इसके बाद प्रोजेक्ट को कैबिनेट अप्रूवल के लिए पेश किया जाएगा। यहां से मंजूरी के बाद प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होने का रास्ता खुल जाएगा। हालांकि इस प्रक्रिया में करीब एक से दो माह का समय लग सकता है। ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कराने के लिए पांचवीं बार टेंडर निकाला जाएगा। चौथी बार में तीन एजेंसियां सामने आ गई थीं।

तीन लाख परिवारों को होगा सीधा फायदा

परियोजना के पूरा होने पर करीब तीन लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा। इसमें दो लाख परिवार ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के होंगे। इसके अलावा आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को भी इससे लाभ होगा। वहीं नोएडा के सेक्टर-118, 119, 122, 121, 123 सहित अन्य 25 सेक्टरों के निवासियों को भी लाभ मिलेगा।

 

 

 

Smriti Raj

Journalist and Local News Explorer. Hyperlocal is new theme of journalism. Read my coverages. Feedback on hello@delhibreakings3.wpcomstaging.com

Leave a comment

Cancel reply