दिल्ली AIIMS में शुरू होंगी दिल के मरीजों के लिए फ्री ड्रॉप सेवा

दिल्ली AIIMS में आज से दिल के मरीजों के लिए कार्डियो न्यूरो साइंसेस सेंटर (सीएनसी) से फ्री ड्रॉप सेवा शुरू की गई हैं जो की दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी की बात हैं । अब मरीजों को दिल्ली AIIMS से छुट्टी मिलने पर उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

दिल्ली AIIMS में शुरू हुई फ्री ड्रॉप सेवा की जरूरी जानकारी

दिल्ली AIIMS में शुरू होने वाली यह सुविधा निजी वार्ड के मरीजों को और अस्पताल में भर्ती हुए डे-केयर रोगियों को नहीं मिलेगी। डे-केयर रोगि यानी जो अस्पताल में उसी दिन प्रवेश और छुट्टी लेते हैं। खास कर यह सेवा केवल दिल्लीवालों के लिए हैं।

दिल्ली AIIMS में दिल्ली के मरीजों को यह सेवा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी।

फ्री ड्रॉप सेवा का समय और दिन

दिल्ली AIIMS में सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यह सेवा उपलब्ध होंगी।

दिल के मरीजों के लिए दिल्ली AIIMS द्वारा निशुल्क घर छोड़ने की सेवा आज से शुरू हो गई है। साथ ही सीएनसी वार्ड के मरीज भी छुट्टी के दिन इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

यह सुविधा स्ट्रेचर साथ लेकर जाने वाले मरीजों को नहीं मिलेगी। साथ ही इस फ्री ड्रॉप सेवा में मरीज के साथ उसका एक तीमारदार भी यात्रा कर सकता हैं।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment