दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2023 पर लगी ड्रोन, पैरा-ग्लाइडर सहित कई गतिविधियों पर रोक

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2023 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली-NCR में कई गतिविधियों पर रोक लगा दिया है।

दिल्ली-NCR में दिल्ली पुलिस ने ड्रोन, पैरा-ग्लाइडिंग, और हॉट एयर बलून सहित कई ऐसी गतिविधियों पर रोक लगा दिया है जो सुरक्षा को देखते हुए नुकसानदायक हो सकती है।

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए तेज किया पैट्रोलिंग 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी से 15 फरवरी तक ड्रोन, हॉट एयर बलून, पैरा-मोटर, पैरा-ग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर, मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस), मानव रहित हवाई वाहन, माइक्रो-लाइट विमान, दूर से संचालित विमान, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकोप्टर की उड़ान पर रोक लगा दिया है।

उत्तरी दिल्ली के DCP सागर सिंह कलसी के अनुसार 26 जनवरी को लेकर सोमवार से चेकिंग और पेट्रोलिंग शुरू कर दिया गया है और बड़े बाजारों में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है साथ ही हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए बॉडी कैमरा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली में परेड रूट के 3 किमी तक हमने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment