सड़कों पर शुक्रवार से अत्याधुनिक सुविधाओं वाली 100 नई वातानुकूलित (एसी) बसें चलने लगेंगी। 12 मीटर लंबी लो-फ्लोर नई सीएनजी बसों के रूट भी तय कर दिए गए हैं।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि नई बसों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, आपातकाल के दौरान लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। ये बसें बीएस-6 श्रेणी की होंगी और इनमें दिव्यांगजनों के लिए रैंप की सुविधा भी होगी। महिलाओं के लिए ¨पक सीट होगी। गहलोत ने विभाग को निर्देश दिए थे कि दिल्ली में जहां-जहां बसों की कमी की परेशानी सामने आ रही है, उन सभी जगहों को नई बसों से कवर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अब जल्द ही इलेक्टिक बसों के आने का सिलसिला भी शुरू होगा। जल्द ही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक इलेक्टिक बस को ट्रायल के तौर पर आइटीओ के आसपास चलाया जाएगा।
बीएस-6 श्रेणी की इन सीएनजी बसों में होंगी जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं
जिन नौ बस रूट पर इन बसों को चलाया जाएगा, उनसे ग्रामीण और बाहरी दिल्ली के इलाकों को भी कवर किया जाएगा। इन बसों के रूट 17 से 40 किलोमीटर तक लंबे होंगे।
ये हैं नए रूट और बस नम्बर जिनपर चलेगी गाड़ियाँ.
’ रूट नंबर 892 (छावला स्कूल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट नंबर-दो) के 37 किलोमीटर लंबे रूट पर आठ बसें चलाई जा रही हैं।
’ एयरपोर्ट एक्सप्रेस-08 (नजफगढ़ टर्मिनल-आइजीआई एयरपोर्ट टी-2) के 39.40 किलोमीटर लंबे रूट पर भी आठ बसें चलाई जाएंगी।
’ रूट नंबर 567 (कमरुद्दीन नगर टर्मिनल-सराय काले खां) के 30 किलोमीटर लंबे रूट पर 22 नई बसें लाई जा रही हैं।
’ 926 (टीकरी बार्डर-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन) के 30.30 किलोमीटर लंबे रूट पर 20 बसों को लाने की तैयारी है।
’ 219 (कमरुद्दीन नगर टर्मिनल-पुरानी दिल्ली रेलव स्टेशन) के 19.90 किलोमीटर लंबे रूट पर आठ बसें होंगी।
’ 964 (सरस्वती विहार वाटर टैंक-नेहरू प्लेस टर्मिनल) के 35.20 किलोमीटर के रूट पर 10 बसें होंगी।
’ रूट नंबर 849 (कमरुद्दीन नगर टर्मिनल-तिलक नगर) के 18.40 किलोमीटर के रूट पर पांच बसें होंगी।
’ रूट नंबर 962 (कंझावला गांव-केंद्रीय टर्मिनल) का रूट 30 किलोमीटर का होगा और इस रूट पर नौ बसें होंगी।
’ इसके साथ ही 940 (मंगोलपुरी क्यू ब्लाक-शिवाजी स्टेडियम) के 25.40 किलोमीटर के रूट पर 10 बसें होंगी।