दिल्ली | आप भी अगर दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं और मेट्रो स्टेशनों पर लगने वाली रोज की भीड़ से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से इन असुविधाओं से बचने के लिए एक एप को डेवलेप किया गया है। जी हाँ, ये एप ना सिर्फ अब मेट्रो स्टेशनों पर लगने वाली भीड़ को कम करेगा बल्कि ट्रेन के आने का सटीक वक्त भी बताएगा।

Images 2021 03 02T101647.426 दिल्ली मेट्रो : अब सफर में भीड़ से बचने के लिए करें इस एप का इस्तेमाल

क्या मिलेगी सुविधा

दिल्ली मेट्रो की ओर से डेवलेप किए गए दिल्ली मेट्रो रेल एप से आप मेट्रो से संबंधित जानकारियाँ ले सकते हैं। साथ ही करोना के मौजूदा दौर में इसका इस्तेमाल करके अपने सफर को सुरक्षित बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन सोशल मीडिया के जरिए भी सुरक्षा बरतने के निर्देश दे रहा है। दिल्ली मेट्रो के अनुसार इस एप का इस्तेमाल करके आप ट्रेन आने का समय और जानकारी ले सकते हैं। ताकि आप सफर के अन्य विकल्पों पर ध्यान दें।

कैसे करें एप डाउनलोड

दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर दिल्ली मेट्रो रेल एप को अपने स्मार्ट फोन पर इंस्टाल करें। इस एप की मदद से यह पता कर सकते हैं कि आपकी ट्रेन को आने में कितना समय लगेगा और कौनसी ट्रेन तय वक्त पर सफर कर रही है । इसके अलावा मेट्रो से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करके आप अपने सफर को सुरक्षित बना सकते हैं।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *