Delhi Metro के स्मार्ट कार्ड को एयरटेल पेमेंट्स बैंक से भी कर सकेंगे रिचार्ज-

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के तरफ़ से दिल्लीवालों को एक और सुविधा मिली हैं, अब मेट्रो यात्री दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड रिचार्ज को एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) से भी कर सकते हैं।DMRC ने यह अहम कदम डिजिटल इंडिया और वित्तीय समावेशन के लिहाज से उठाया है।

DMRC के स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज लिए बढ़िया सुविधा 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और एयरटेल पेमेंट्स बैंक की इस साझेदारी से दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए सहूलियतें बढ़ जाएंगी।DMRC के अनुसार यात्री अब कार्ड को मोबाइल फोन के जरिये रिचार्ज करने के लिए एक और विश्वसनीय विकल्प का इस्तेमाल कर सकेंगे और यह पूरी तरह से सुरक्षित होगा। यात्रियों को इस सुविधा से पहले काउंटर और वेंडिंग मशीन से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की सुविधा थी।

DMRC ने स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए टीवीएम और दूसरे बैंकों के साथ मेट्रो कॉम्बो कार्ड की शुरुआत, स्टेशनों पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड लेनदेन की सुविधा,dmrcsmartcard.com का उपयोग कर नेट बैंकिंग कर सकते हैं।

मेट्रो यात्री 3 चरणों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक से कर सकेंगे रिचार्ज

_मोबाइल पर Airtel Thanks App के बैंक सेक्शन में मेट्रो रिचार्ज आइकन चुनें

_DMRC स्मार्ट कार्ड नंबर डाले, रिचार्ज राशि का भुगतान करें

_फिर मेट्रो स्टेशन पर एड वैल्यू मशीन पर स्मार्ट कार्ड को top up करें

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Cancel reply