Delhi jaipur new expressway update: सर्दन पेरिफेरल रोड और सेंट्रल पेरिफेरल रोड को एनएच 48 दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नरसिंहपुर के पास इंटरचेंज निर्माण का काम शुरू हो गया है। 2 महीने पहले एक्सप्रेसवे के मेन कैरिजवे की लाइन बंद करके सर्विस लेन से वाहनों को निकालना शुरू किया गया था। जिसके कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी। अब नई लेन बनाकर दिल्ली जयपुर के ट्रैफिक को डायवर्जन दिया गया है। एनएचएआई के अधिकारियों की तरफ से नया डायवर्जन खोलने की जानकारी के बाद ट्रैफिक पुलिस ने रविवार रात को ही वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी।

 

वैकल्पिक रास्ते से जाने की सलाह

इसमें पीक टाइम के दौरान अलटरनेट मार्ग अपनाने की सलाह भी दी गई है। दिसंबर तक यह कार्य पूरा होना है, तब तक डायवर्जन जारी रह सकता है और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह डायवर्जन मोहम्मदपुर झासा से शुरू होगा और खेड़की दौला टोल प्लाजा से पहले वापस मेन कैरिजवे में मिल जाएगा।

 

  • सोहना रोड से जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन राजीव चौक व होंडा चौक की बजाय एसपीआर का इस्तेमाल करते हुए टोल बाइपास रोड से होते हुए खेड़की दौला में निकलें।
  • जयपुर से गुड़गांव की तरफ से आने वाले वाहन वाटिका होते हुए द्वारका एक्सप्रेस की तरफ निकलें।
  • फरीदाबाद व सोहना रोड की तरफ आने वाले छोटे वाहन टोल से पहले यू टर्न लेकर टोल बाइपास रोड से होते हुए एसपीआर का रास्ता अपनाएं।
  • पुराने गुड़गांव और लाइनपार के वाहन द्वारका एक्सप्रेस वे लिंक रोड का प्रयोग कर खेड़की दौला के पार करके एक्सप्रेस वे पर आ सकते हैं।

 

इनटरचेंज बनने के बाद फर्राटा भरेंगे वाहन

इंटरचेंज बनने के बाद एक्सप्रेसवे की एसपीआर और सीपीआर से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी और दिल्ली, सोहना और फरीदाबाद की तरफ से वाहनों को जयपुर की तरफ आने जाने के लिए नया और जाम फ्री रास्ता मिल जाएगा। क्योंकि द्वारका एक्सप्रेस का काम भी तेजी से चल रहा है। जो सीधे एयरपोर्ट के पास पहुंचा जा सकेगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment