दिल्ली में बढ़ रहे वाहन नियमों के ऊपर दबाव को देखते हुए और जांच अभियान के तेज होने के साथ-साथ वाहनों में फिटनेस टेस्ट अनिवार्य तो पहले से था ही अब इसकी जरूरत सर्टिफिकेट के तौर पर लगभग किसी भी चौक चौराहे पर पड़ जा रही है. इसी बीच दिल्ली में फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नई व्यवस्था है चालू की जा रही हैं.
दिल्ली में पहले कमर्शियल जैसे ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को वाहन के फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा इसके लिए दिल्ली के परिवहन विभाग में फिटनेस टेस्ट के लिए बुराड़ी सेंटर से 10 ऑटोमेटिक इंस्पेक्शन और सर्टिफिकेशन लेन स्थापित करने जा रहा है.
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह प्रस्ताव 7 साल पहले ही आया था लेकिन अब इसे अमल में लाया जा रहा है और बुराड़ी व्हीकल इंस्पेक्शन यूनिट में ऑटोमेटिक स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें इसके लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है.
मार्च में निविदा खुलेगी और इसके साथ ही यह ऑटोमेटिक सिस्टम कुछ महीने में शुरू हो जाएगा और वाहन चालकों को बस अपनी गाड़ी को इस ऑटोमेटिक सेंटर पर लेकर आना होगा और ऑटोमेटिक मशीन के द्वारा उनके वाहन का पूरा फिटनेस टेस्ट होगा और उन्हें सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा.
अगर पूरा सिस्टम ठीक से काम किया तो इसे जल्द ही प्राइवेट गाड़ियों के लिए भी अलग-अलग स्थानों पर शुरू कर दिया जाएगा जिससे लोगों को फिटनेस टेस्ट देकर गाड़ियों के सर्टिफिकेट लेने में आसानी होगी.