दिल्ली में ऑटो टैक्सी चालक फिर से नाराज हो रहे हैं। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ और दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक ऑटो-टैक्सी का किराया नहीं बढ़ाया है। साथ ही सीएनजी की कीमतों में भी सब्सिडी नहीं दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऑटो और टैक्सी चालकों की परेशानियों पर गौर करना चाहिए।

 

पहले हुआ था फ़ैसला

18 अप्रैल 2022 को दिल्ली में ऑटो टैक्सी चालकों ने हड़ताल की थी। इसके बाद दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आश्वस्त किया कि जल्द बीच का रास्ता निकालेंगे। अब 5 महीने होने को हैं, सरकार ने गंभीरता से काम नहीं किया। दिल्ली सरकार ने किराये कमिटी का गठन किया था, वह भी ठंडे बस्ते में चला गया है।

 

 

दिल्ली में टैक्सी सफ़र हो जाएगा महँगा

राजेंद्र सोनी ने कहा कि ऑटो और टैक्सी चालकों को 35 रुपये किलो सीएनजी मिलनी चाहिए। दिल्ली सरकार को जो फैसला लेना है, जल्द ले। अब लगता है कि आम आदमी पार्टी की पूरी सरकार दूसरे राज्यों के विस चुनाव में जुटी है। यहां की समस्याओं को हल करने पर ध्यान नहीं है। राजेंद्र सोनी ने कहा कि यदि दिल्ली सरकार ने ऑटो टैक्सी चालकों की परेशानियों का समाधान नहीं किया, तो फिर आंदोलन करना पड़ेगा किराया बढ़ाना पड़ेगा.

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply