दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा सोमवार से नया राहत और नए नियम जारी किए गए हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा क्या नए नियम लगाए गए हैं जानिए विस्तार से.
- दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए सोमवार से नाईट कर्फ्यू हटाया जा रहा है.
- दिल्ली के बसों और मेट्रो में खड़े होकर भी सफर करने की अनुमति दी जा रही है.
- मास्क नहीं लगाने पर चालान की राशि अब 2000 से घटाकर मात्र ₹500 की जा रही है.
यहां तक कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दिल्ली में दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने और बंद करने की समय सीमा भी खत्म कर रहा है. इसकी डिमांड बहुत दिनों से बिजनेस वर्ग करते आ रहा था जिसे अब मान लिया गया है.
आपको बताते चलें कि पहले से ही दिल्ली में गाड़ी में अकेले बैठकर यात्रा करने वाले लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है और इसके लिए चालान अब नहीं किया जाता है.