दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज स्वास्थय विभाग द्वारा जारी वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 3583 नए केस मिले हैं। वही लॉक डाउन की आशंकाओं अटकलों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अभी स्थिति 2020 की तरह गंभीर नहीं है। लॉक डाउन के कोई भी निर्णय लेने से पहले सलाह मशवरा किया जाएगा। उन्होंने कहा यह देश के लिए यह दूसरी लहर होगी मगर दिल्ली के लिए यह चौथी लहर है।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। होली के बाद से कोरोना संक्रमितों संख्या में उछाल देखने को मिला है। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के चलते दिल्ली के 33 बड़े अस्पतालों में 25 फ़ीसदी आईसीयू और सामान्य बेड बढ़ा दिए गए हैं। वहीं 33 अस्पतालों में 30 मार्च तक कोविड-19 के सामान्य बेड बढ़ाकर 2547 कर दिए गए हैं।
हॉस्पिटल में बेडों की संख्या में इजाफा इसलिए भी हो रहा है ताकि स्थिति गंभीर होने पर पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बावजूद भी लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों द्वारा लापरवाही बरतने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए सरकार द्वारा लापरवाही बरतने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाकर 600 कर दी गई है।