दिल्ली में एक अलग किस्म का मामला सामने आया है. दिल्ली में एक युवक ने सेल्फी लिया और इस सेल्फी के वजह से वह जेल चला गया आइए विस्तृत में जानते हैं इस पूरे मामले की एक रिपोर्ट.
दिल्ली में एक शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट की फोटो खींचकर पड़ोस में रहने वाली एक किशोरी को भेज दी, लेकिन लड़की की मां ने मोबाइल फोन में उस फोटो को देख लिया इसके तुरंत बाद उसने पुलिस में शिकायत की.
दिल्ली पुलिस की आईटी टीम ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ऊपर पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट दोनों लगाए गए हैं.
इस खबर को नवभारत टाइम्स और संध्या टाइम के जर्नलिस्ट कुणाल कश्यप ने अपने टि्वटर हैंडल से पुष्टि किया है.
#BreakingNews#Delhi सेल्फी ने युवक को पहुंचाया जेल। अपने प्राइवेट पार्ट की फोटो खींचकर पड़ोस में रहने वाली किशोरी को भेजी। लड़की की मां ने फोटो देखी तो पुलिस में शिकायत हुई। आईटी और पॉक्सो एक्ट में आरोपी गिरफ्तार। @SandhyaTimes4u @NBTDilli #CrimeNews
— Kunal Kashyap (@kunal635) February 9, 2022