दिल्ली समेत महाराष्ट्र, केरल और पंजाब देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ रहे हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 312 नए केस सामने आए. इससे पहले 14 जनवरी को 340 केस आए थे. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. इस तरह दिल्ली में मौतों का कुल आंकड़ा 10,918 तक पहुंच गया.
दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 1779 हो गई, जो कि 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज की संख्या है. 23 जनवरी को 1880 एक्टिव मरीज थे. इस समय राजधानी में कुल 6,40,494 लोग कोरोना संक्रमित हैं.

दिल्ली की कोरोना संक्रमण दर 0.53 फीसदी हो गई. 11 जनवरी के बाद से अब तक की सबसे बड़ी दर है. 11 जनवरी को संक्रमण दर 0.54 फीसदी थी. वहीं, एक्टिव कोरोना मरीजों की दर .27 फीसदी हो गई.

Leave a comment