हाइकोर्ट नाराज

दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की खबरों पर नाराजगी जताते हुए दिल्ली सरकार को कालाबाजारी करने वालों को हिरासत में लेने को कहा है। हाईकोर्ट ने सरकार को कहा कि आपको कार्यवाही करने की शक्ति दी गई है लेकिन ने इसके बाद भी ऑक्सीजन का कारोबार पूरी तरह चल रहा है कालाबाजारी की सूचना सामने आयी है। जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

सरकार ने दिया जवाब

हाईकोर्ट द्वारा नाराजगी व्यक्त करने पर दिल्ली सरकार ने कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा। सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने अदालत से कहा कि वो अधिकारियों के साथ बात करेंगे वहीं वेंकटेश्वर अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा वकील ने सरकार द्वारा आॅक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही किये जाने की बात कही।

इसके अलावा कोर्ट ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन ने की उपलब्धता पर भी सरकार से सवाल पूछे। जिस पर दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कोर्ट को केन्द्र द्वारा दी जा रही है ऑक्सीजन सप्लाई का विवरण जल्द पेश करने की बात कही।

Leave a comment