सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के लिए, नये प्रोटोकॉल के अनुसार निजी अस्पतालों में अब कोरोना के लक्षण खत्म होते ही मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा जायेगा। इस नियम से ज्यादा मरीजों को कम मैनपावर में इलाज मिल सकेगा। नये प्रोटोकॉल को इस सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा।
नये प्रोटोकॉल के तहत बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जायेगा। अस्पताल में गंभीर मरीजों को भर्ती कर जांच किया जाएगा। मरीजों के आक्सीजन लेवल में सुधार मिलने पर दूसरे दिन ही डिस्चार्ज किया जायेगा। ऐसे मरीजों के लिए होम आइसोलेशन का समय 14 दिन से बढ़ाकर 21 दिन किया जा सकता है। प्राथमिकता के आधार पर मरीज की हालत बिगड़ने पर दोबारा भर्ती किया जाएगा।