उत्तराखंड में भारी बारिश के वजह से लगातार स्थितियां बद से बदतर होते जा रही हैं और इसी क्रम में रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है दिल्ली से जाने वाली ट्रेन इस वक्त इस रूट पर संचालन से बाधित कर दी गई हैं.
मित्र की ताजा जानकारी के अनुसार एक रेलवे लाइन जो काठगोदाम और दिल्ली को जोड़ती है वह गौला नदी के पास बुरे तरीके से डैमेज हो गई है और फल स्वरुप रेलवे परिचालन इस रेल लाइन पर रोक दिया गया है.
#WATCH उत्तराखंड: हल्द्वानी में गौला नदी के पास काठगोदाम और दिल्ली को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का एक हिस्सा आज भारी बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया। #UttarakhandRains pic.twitter.com/CUz5jqHLCL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2021
ए एन आई के द्वारा जारी किए गए तस्वीरों में और वीडियो फुटेज में रेलवे पटरी ओके दुर्दशा को साफ देखा जा सकता है.
#WATCH | A portion of the railway line connecting Kathgodam and Delhi near Gaula river in Uttarakhand's Haldwani was damaged earlier today amid heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/onYhSwhdlK
— ANI (@ANI) October 19, 2021
A portion of the railway line connecting Kathgodam and Delhi near Gaula river in Uttarakhand’s Haldwani was damaged earlier today amid heavy rainfall in the region