राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार ने कई नए प्रतिबंध लगाए हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही वीकली मार्केट अब एक जोन में सिर्फ एक ही दिन लगेगी। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में फैसला किया गया कि रेस्टोरेंट से भोजन ले जाया सकता है वहां बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इससे पहले दिल्ली में रेस्तरां को 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति थी। बार को भी 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी।
एलजी अनिल बैजल ने ट्वीट कर बताया कि अधिकारियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करें। ताकि लोग मास्क पहनें और बाजारों और सार्वजनिकजगहों पर शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करें।