दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद के कमिश्नर ने  सख्त आदेश जारी किए हैं और कहा है कि महज 7 दिनों के अंदर घर-घर से कूड़ा 100% उठाना सफाई एजेंसी का काम है अगर वह ऐसा नहीं करता है तो कंपनी के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी.

 

आपको बताते चलें कि कमिश्नर यादव यशपाल अपने सख्त रवैया और साफ-सफाई को लेकर सबसे व्यवस्थित अफसरों में से एक हैं, इससे पहले कई मामलों में ऐसी कार्यवाही की गई हैं. हाल ही में बकाया राशि नगर निगम का भुगतान ना करने की वजह से 200 प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया था.

Faridabad कमिश्नर यशपाल के शख़्त आदेश: अगले 7 दिन में अगर 100% कूड़ा घर घर जा कर नही उठा तो अजेंसी रद्द

इस सख्त आदेश के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि फरीदाबाद में कूड़ा उठाने और साफ-सफाई के कार्य मुस्तैदी से हो पाएंगे.

 

कमिश्नर @yashpalmurar ने घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी @ecogreenwte को दिया अल्टीमेटम, 7 दिन के अंदर 100 प्रतिशत होना चाहिए घर-घर से कूड़े का उठान, नहीं तो कंपनी के खिलाफ होगी कार्रवाई।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर