चंगुल में फँसना एक युवक को बहुत भारी पड़ गया
झोलाछाप डॉक्टर के चंगुल में फँसना एक युवक को बहुत भारी पड़ गया। उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस बीमारी को वो ठीक करने के लिए उस डॉक्टर के पास जा रहा है वो उसका इलाज़ करने के बजाए उसे और बीमार बना देगा।
युवक के पेट में कुछ दिक्कत थी
बताते चलें कि ये घटना रोहटा ब्लाक के गांव मिर्जापुर का है। गांव मिर्जापुर रासना निवासी साबिर ने अपनी शिकायत में यह बताया है कि उसकी मुलाकात उस झोलाछाप डॉक्टर से तब हुई थी जब वह मीरपुर गांव में दवाई लेने गया था। डॉक्टर ने उससे परेशानी पूछी, तो उसने बताया कि पेट में कुछ दिक्कत है।
शिकायत कर कार्यवाई की मांग की गई है
उस डॉक्टर ने उसे ठीक करने का आश्वासन देकर अपनी क्लिनिक में ले गया और उसके शरीर में दो-तीन बार झटके दिए। झटकों की वजह से उसके शरीर में कई बॉडी पार्ट्स ने काम ही करना बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत लिख दी गई है और जल्द से जल्द कार्यवाई की मांग की गई है।