दिल्ली से खुली एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस में फिर से वही कहानी दोहराई गई जिसके वजह से दिल्ली हर बार सुर्खियों में शर्मसार रहा है । दिल्ली से खुली बस जब यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची तब बस में बैठा कंडक्टर एक किशोरी बच्ची के साथ गड़बड़ काम किया वही बस के कंडक्टर का हेल्पर उस बच्ची के मां के साथ जबरदस्ती की.
मां के हंगामा करने पर दोनों आरोपित ने उन दोनो को बस से उतारकर आगे फरार हो गए लेकिन मां ने तुरंत अपने परिजनों को फ़ोन करके इस बारे में पूरी जानकारी दे दी और यमुना एक्सप्रेस वे पर ही पुलिस के साथ खड़े परिजनों ने बस समेत सब को पकड़ लिया.
मामले को और ज्यादा जानकारी देते हुए यह बातें सामने आई कि बस के केबिन में नादान बच्ची को कंडक्टर केबिन में लेकर चला गया और उस के साथ बदमाशी किया. वह बच्ची को केबिन में तब लेकर के गया जब बस हाईवे पर रुकी थी और लोगों को टॉयलेट जाने के लिए नीचे उतारा गया था.
जब बच्चे की मां आई तो उसने अपने बच्चे क्यों नहीं पाया उसके बाद अपने साथ यात्रा कर रही एक और बेटी से उसने पूछा तो उसने बताया कि कंडक्टर ने उसे जबरदस्ती केबिन में लेकर चला गया है. केबिन में जब उसकी मां ने लगातार पीट ना दरवाजा शुरू किया तब तो रोते हुए बच्चे बाहर आई और उसने सारा किस्सा बताएं.