कई लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते हैं
ड्रग तस्करी पूरी तरह से गैर कानूनी है। इसके बावजूद भी कई लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते हैं। वह इस नर्क में बच्चों को भी लाने से नहीं चूकते हैं। एक ऐसा ही मामला देखने को मिला दिल्ली में जहां एक महिला ने चौदह साल के मासूम बच्चे से ड्रग तस्करी करवा रही थी।
महिला पर तस्करी का आरोप भी लगाया गया
बता दें कि उस बच्चे को पुलिस ने पंचशील इलाके से पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपनी माँ का नाम लिया। पुलिस ने उसकी माँ को पकड़ कर लिया। महिला पर मानव तस्करी का भी आरोप दर्ज़ है। उसपर ड्रग तस्करी का आरोप भी लगाया गया।