10,000 के आकर्षक डिस्काउंट के साथ यहां खरीदें OLA के बेस्ट स्कूटर

Ola S1& S1 Pro Scooter best offer
Ola S1& S1 Pro Scooter best offer

Ola Electric S1 and S1 Pro Electric Scooter: पूरे देश में लगभग 11 शहरों में 14 नए एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी OLA पूरे भारतवर्ष में काफी प्रसिद्ध हो चुकी है। वर्ष 2022 के आखिरी समय तक पूरे देश में लगभग 200 आउटलेट खुल जानने के लक्ष्य को पूरा करने का उद्देश ओला ई स्कूटर कंपनी ने रखा है।

इस नए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के 50 से अधिक एक्सपीरियंस सेंटर खोले गए है। जिनमें तीन एक्सपीरियंस सेंटर बेंगलुरू में और दो पुणे में खोलने के साथ साथ भोपाल ,देहरादून ,दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, नागपुर, रांची ,कोटा और वडोदरा मे एक्सपीरियंस सेंटर खोलकर OLA कंपनी ने कुल 50 से अधिक एक्सपीरियंस सेंटर पूरे भारत में खोल दिए हैं।

राइडिंग टेस्ट का उठा सकते है लाभ

ओला स्कूटर कंपनी द्वारा खोले गए इन नए सेंटर के माध्यम से ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने में अपनी रुचि दिखा सकते हैं । Ola कंपनी ने स्कूटर से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल को आसानी से उत्तर देने के लिए इन नए एक्सपीरियंस सेंटर को खोला है जिससे कस्टमर को आसानी से उनकी समस्या का निराकरण मिल जाए। इन नए एक्सपीरियंस सेंटर से ग्राहक S1 और S1 Pro की राइडिंग टेस्ट का लुफ्त उठा सकते हैं। स्कूटर कम दामों पर मिले इसके लिए स्कूटर से जुड़ी सभी तरह की फाइनेंस जानकारी विस्तार से इन एक्सपीरियंस सेंटर पर कस्टमर को मिल पाएगी।

31 दिसंबर तक उठायें ऑफर का लाभ

विगत माह दीपावली के समय Ola कंपनी द अपने कस्टमर्स के लिए फेस्टिव सीजन ऑफर को लागू किया था। दीपावली के जाने के बाद खत्म हो चुका है। लेकिन ओला कंपनी द्वारा एक के ऊपर एक ऑफर दिए जा रहे हैं कंपनी ने अपने फेस्टिव सीजन ऑफर की वैलिडिटी को 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी है। इस फेस्टिव सीजन ऑफर के माध्यम से ग्राहक ₹10000 तक की छूट S1Pro पर पा सकते हैं। इस फेस्टिव सीजन ऑफर में स्कूटर खरीदने पर आपको स्कूटर 7 दिनों के अंदर आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

OLA ELECTRIC पूरे भारत देश में करीब एक लाख से ज्यादा ग्राहकों को टेस्ट राइड एक्सपीरियंस सेंटर के माध्यम से दे चुकी है। Experience centre के हमसे स्कूटर खरीदने जानने पर आपके स्कूटर के सभी चीजों की देखभाल और रखरखाव की जिम्मेदारी Ola कंपनी की होती है।

Ola S1 PRO Features

इको मोड में दिए गए ओला के नए स्कूटर S1 प्रो में म्यूजिक प्ले बैक के साथ नेविगेशन, कंपेनियन एप और रिवर्स मोड जैसी कई नई आकर्षित सुविधाएं मौजूद है। S1 Pro की शानदार और मनमोहक डिजाइनिंग भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
एक्सपीरियंस सेंटर द्वारा स्कूटर में किसी भी तरह की खराबी आने पर आप उसे वहां ले जा सकते हैं।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment