निवासी हुए परेशानी, यातायात भी प्रभावित
पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में आज ठंड में बढ़ोतरी दर्ज़ की गई जिसकी वजह से आज सुबह तो दिल्ली-एनसीआर पूरी तरह कोहरे के चादर में लिपट गया।
11 दिसंबर को हल्की बारिश की उम्मीद
सुबह में शुन्य दृश्यता होने के कारण निवासियों को मॉर्निंग वाक के दौरान परेशानी हुई। यातायात पर भी इसका असर पड़ा। बताते चले कि आसपास के इलाकों में भी यही हालत थी। सोमवार को भी कोहरा छाया था। मौसम विभाग के हवाले कहा गया है कि 11 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है।