दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए दिल्ली के जल बोर्ड ने नई सूचना दी है जिसके तहत कहां है कि 12 जनवरी अर्थात आज के शाम से लेकर 13 जनवरी के सुबह तक दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
जानकारी देते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ने के वजह से यह रुकावट आई है और हो सकता है कि अगर इसे स्थानीय स्तर पर आने में और समय लगा तो पानी की सप्लाई निम्नलिखित इलाकों में और लंबे समय तक प्रभावित रहेगी.
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार दिल्ली के इन इलाकों में पानी की सप्लाई होगी प्रभावित.
- Civil lines,
- Hindu Rao Hospital and adjoining areas
- Kamla Nagar
- Ramleela Ground,
- Delhi gate,
- Subhash Park.,
- Model Town,
- Gulabi Bagh,
- Punjabi Bagh,
- Jahangirpuri,
- Moolchand,
- South Extn.,
- Greater kailash,
- Burari and adjoining areas, ,
- Parts of Cantonment areas
- South Delhi
Press Note !
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) January 12, 2022
Water supply will remain affected in the Evening of 12.01.2022 and Morning of 13.01.2022 and so on till the ammonia level in river reduces to treatable limit, in the following areas.
Civil lines, Hindu Rao Hospital and adjoining areas
,Kamla Nagar
वहीं दिल्ली जल बोर्ड ने अलग-अलग इलाकों के लिए अन्य अन्य डेडीकेटेड टेलीफोन नंबर और संपर्क सूत्र भी जारी की है जिसके जरिए पानी की समस्या होने पर टैंकर इत्यादि की व्यवस्थाओं के लिए लोग सीधा संपर्क कर सकते हैं.
Central Control Room-1916/23527679/23634469
- Chandrawal WW No.02-23810930
- Greater Kailash-29234746, 29234747
- Idgah-23537397, 23677129
- Punjabi Bagh-25223658
- Rajinder Nagar-28742340
- Okhla Phase-2-26388976
- Burari-27619244, 27617609
- Kewal Park-27677877, 27681578
- Jal Sadan-29819035, 29824550
- I.P.Station-23370911, 23378761
- Gole Market- 23362949
- Mandir Marg-23363519