दिल्ली में एक दिसंबर से घूमने के लिए एक और जगह आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा जहाँ जाना सबका एक बार सपना होता है. राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के आगमन के लिए एक दिसंबर से तैयार किया जा रहा है.

 

घूमने का दिन.

राष्ट्रपति भवन एक दिसंबर से सप्ताह में पांच दिन आम लोगों के लिए खुलेगा। जानकारी के अनुसार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आमजन सुबह दस बजे से दोपहर बाद चार बजे तक राष्ट्रपति में जा सकेंगे। इसके लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. लेकिन गजेटेड हॉलिडे के दिन यह भवन आमजन के लिए बंद रहेगा।

 

जानिए टिकट के दाम

प्रवेश पाने के लिए आठ वर्ष से कम के लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा वहीं इससे ऊपर के उम्र वाले लोगों को 50 रुपया का रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना होगा.

 

घूमने के लिए Circuit 1

Main Building, Forecourt, Reception, Navachara, Banquet Hall, Upper Loggia, Lutyens Grand Stairs, Guest Wing, Ashok Hall, North Drawing Room, Long Drawing Room, Library, Durbar Hall, Lord Buddha Statue

 

घूमने के लिए Circuit 2

Rashtrapati Bhavan Museum Complex [RBMC]

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment