लखनऊ के मलिहाबाद के निवासी कलीम उल्ला खां ने नई प्रजाति के आम को आमों की नई किस्म का नाम नेताओं, कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स के नाम पर रखा है। देश के गृह मंत्री अमित शाह की कार्यशैली से प्रभावित होकर लखनऊ के मलिहाबाद के निवासी कलीम उल्ला खां ने नई प्रजाति के आम को अमित शाह नाम दिया है। यह आम दिखने में खूबसूरत होने के साथ ही साइज में वजनदार भी है।

पहले भी रखे कई हस्तियों के ऊपर नाम

मलिहाबाद के निवासी कलीम उल्ला खां ने नई प्रजाति के आम को इससे पहले कई बॉलीवुड के महानायक के ऊपर भी नाम रखा था जैसे अमिताभ बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या, सचिन तेंदुलकर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व राष्ट्रपति पी जे अब्दुल कलाम के नाम पर नाम पहले रख चुके है।

Leave a comment

Cancel reply