रेत में दफना दिया शव
इससे कुछ दिन पहले तक लोग गंगा नदी में जाकर शव बहा रहे थे पर अब नदी में जगह न होने की वजह से लोग अब शव को गंगा नदी के किनारे मौजूद रेत में शव को दफना रहे है , एक तस्वीर ऐसे ही उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भी भयावह तस्वीरें सामने आई हैं , लोगों का कहना है की गंगा नदी के पास लकड़िया कम या न मिलने की वजह से लोगों को ऐसे ही दफनाया जा रहा है। रौतापुर घाट पर लोग दूर दूर से आकर शव दफना कर जा रहे है , लकड़ियां महँगी मिलने के कारन लोग अब रेत मै ही शव को दफ़न कर लौट रहे है।
२० दिनों से गंगा के तमाम घाट पर दाह संस्कार
सरकार जहाँ एक तरफ कोरोना को आंकड़ों के हिसाब से तोलने में लगी है व्ही मेडिकल सिस्टम ठप पड़ने की वजह से पिछले 20 दिनों में एसा मंजर देखने को मिल रहा है जहाँ अब दाह संस्कार करने के लिए भी लोगों के पास हिन्दू रिवाज के तहत कभी लकड़ियों की कमी पड़ रही है तो कभी मृतक के परिवार वाले साथ छोड़ देते है ,लाशो का ढेर गंगा नदी के कई घाटों पर इस बीच देखने को मिल रहा है , जिस गंगा नदी को एक वक्त तक पवित्र स्थान बोलैा जाता था , जहाँ लोग दूर दूर से दुपकी लगाने आते थे आज वहां सिर्फ लाशों के ढेर बच गया है।