दिल्ली के नजफगढ़ में गिरी इमारत, 3 घायल

दिल्ली में रविवार की शाम करीब 7:30 बजे नजफगढ़ के चारा मंडी इलाके में अचानक एक निर्माणाधीन इमारत गिर गया हैं, इस इमारत के नीचे बीकानेर स्वीट्स नाम का एक रेस्टोरेंट हैं। इस रेस्टोरेंट के ऊपर की तीन मंजिल बनाने का काम चल रहा था, अचानक ऊपर की मंजिल का पिलर टूट गया और तीनों मंजिल के आगे का कुछ हिस्सा भरभराकर गिर गया।

इस दुकान के बाहर 3 लोग खड़े थे और इमारत गिरने से इस हादसे में यह 3 लोग मलबे के चपेट में आकर जख्मी हो गए हैं। रेस्टोरेंट के बाहर काफी लोग मौजूद थे।

तीनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। नजफगढ़ के चारा मंडी इलाके के स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत गिरने से वहाँ अफरा-तफरी मच गई और लोग खुद की जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।

मौके पर पहुँची दमकल की चार गाड़ियां

दमकल विभाग को नजफगढ़ के चारा मंडी इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 4 गाडिय़ां पहुंच गई और राहत बचाव में जुट गई हैं। पुलिस मौके पर छानबीन कर जांच में जुटी है। इस घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment