युवकों ने हमला कर गोलियों से भून डाला
मुकुंदपुर निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी अनुज और आनंद को बाइक सवार चार-पांच युवकों ने इन पर हमला कर दिया और गोलियों से भून कर उनकी जान ले ली। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। अनुज की मौके पर ही मौत हो गई और आनंद ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
बुधवार शाम करीब 7:30 बजे की घटना
बताते चलें कि यह घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि मामले की शिकायत बुराड़ी थाने में दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान हो चुकी हैं और उनकी तलाश जारी है।
विवादित प्रॉपर्टी को लेकर बदमाश से चल रही थी रंजिश
आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस जांच आगे बढ़ा रही हैं। बताया जा रहा है कि आदर्श नगर निवासी बदमाश मनीष से इनकी रंजिश चल रही थी।