पहले से हैं उत्पीड़न के कई मामले दर्ज़
DCPs(traffic unit) में 35 वर्षीय कार्यरत पुनीत ग्रेवाल पर महिला उत्पीड़न के कई मामले दर्ज़ हैं। अभी इन मामलों की जाँच हो ही रही थी कि महिला उत्पीड़न के मामले उनके खिलाफ दो और मामले सामने आ गए। एक मामले में इसी साल मार्च का है और दूसरा 2018 का है।
अब Crime Branch करेगा मामले की जाँच
द्वारिका पुलिस ने इन सातों मामलों को आगे की जाँच के लिए Crime Branch के हवाले कर दिया है। बता दें कि पिछले महीने ही ग्रेवाल को 17 और 20 अक्टूबर के बीच हुए molestation के केसेस के जाँच के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
महिला का किया पीछा, महिला ने विडिओ बना किया पोस्ट
एक महिला ने 17 अक्टूबर को विडिओ पोस्ट के द्वारा बताया कि जब वो साइकिल चला रही थी तब कार सवार एक व्यक्ति ने उसे harass किया था। जिसके जाँच के दौरान ग्रेवाल की सारी काली करतुते सामने आ गयी। ग्रेवाल के गिरफ़्तारी के बाद, एक महिला ने बताया कि grey बलेनो में एक व्यक्ति अक्सर पीछा किया करता था।
कार का नंबर छुपाया, फिर भी पुलिस से बच न पाया
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि उसके कार का registration plate हमेशा किसी कपड़े से आधा ढका रहता है। लेकिन cctv के द्वारा पुलिस ने पीछा कर उसके घर का पता लगाया।