Top 5 low budget cars

महंगी होने से पहले खरीद ले यह कम बजट वाली सबसे सस्ती कारें

Top 5 low budget cars: साल 2023 शुरू होने वाला है जिसके चलते बहुत सारी कार कंपनियां अपनी कारों को महंगा कर देगी लेकिन साल के अंत में यह पांच ब्रांड न्यू कार बेस्ट माइलेज के साथ आपको मात्र छह लाख की कीमत के अंदर मिल जाएगी । ऐसे में Maruti से लेकर Renault कंपनियों की बेस्ट माइलेज वाली इन 5 गाड़ियों को खरीद कर नए साल के अवसर पर अपना पैसा बचा सकते हैं क्योंकि जल्द ही कार कंपनियां अपनी कार की कीमत में 50000 से भी अधिक की बढ़ोतरी करेगी। कम बजट की कारों में हमारी इस लिस्ट में शामिल है Maruti Suzuki Alto, Suzuki Alto K10, Renault Kwid , S- presso, Datsun Radigo . तो चलिए जानते है इन 5 कारों की कीमत और माइलेज के बारे में ।

Datsun Radigo Car

आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन माइलेज वाली यह कार नए साल पर महंगी हो सकती है इसलिए आप इसे अभी 4 लाख 95 हजार तक की कीमत पर खरीद सकते हैं। साथ ही यह कार अलग-अलग वैरीअंट के हिसाब से कीमतों में फर्क के अनुसार आती हैं जिसकी कीमत 397000 से शुरू होती है। ऐसे में यदि आप भी अपने काम लेने के सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो 500000 के अंदर वाली यह कार बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको मिल जाएगी। इस कार का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर का है

Renault Kwid

रेनॉल्ट कंपनी की क्विड कार ने काफी कम समय में मार्केट में अधिक ब्रांड वैल्यू बढ़ा ली है जिसके तहत यदि आप इस कार को खरीदते हैं तो आपके पास एक बड़े ब्रांड की अथॉरिटी मिल जाएगी । यह कार 4 लाख 64 हजार की कीमत से शुरू होकर ₹600000 तक आपको ब्रांड न्यू मिल जाएगी। यह कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज भी देती है।

Maruti Suzuki Alto

मारुति की यह कार्य काफी समय से मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं जो कम कीमत के साथ अधिक फिचर्स के लिए जानी जाती है। साल के अंत में आप इस ब्रांड न्यू कार को मात्र ₹339000 की कीमत से लेकर ₹500000 तक की कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथिया कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देगी।

S-presso

हमारे लिस्ट में चौथे नंबर की कार हैं Maruti Suzuki S-presso जिसकी कीमत 4 लाख 25 हजार से शुरू होकर 6 लाख के करीब खत्म होती हैं। साथ ही इस कार की डिजाइन काफी बढ़ी है और इंटीरियर अनुभव के हिसाब से यह कार वेटर कंफर्ट देती हैं । यह कार 1 किलो सीएनजी से 32 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेती हैं ।

Suzuki Alto K10

अल्टो का यह दूसरा मॉडल है जो काफी कम कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ था। यह कार साल के अंत में ₹400000 में आप आसानी से खरीद सकते हैं साथ ही यदि आप इसके डिफरेंट वेरिएंट्स को खरीदना चाहते हैं तो भी यह कार आपको 600000 से कम कीमत में मिल जाएगी।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment