बेहतरीन इंजन के साथ साल 2023 के शुरुआत में लांच होगी यह 3 कारें

Upcoming Cars 2023: साल 2023 शुरू होने वाला है जिसके जल्दी बहुत सारी कार कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं लेकिन साल की शुरुआत में कुछ कारे लांच होगी जो अपनी कीमतों से यूजर्स को बजट की टेंशन से दूर करेगी । यह कार्य बेहतरीन फीचर्स के होने के साथ-साथ आकर्षक लोक में आती हैं जिनमें नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है । ऐसे में यदि आप भी हाल फिलहाल में कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो साल की शुरुआत में आने वाली 8.5 लाख से कम कीमत में लांच होने वाली यह कारें बेस्ट हो सकती है ।

Maruti Baleno SUV

मारुति की यह कार साल 2023 के मार्च महीने में लॉंच होगी जिससे पहले इसकी मार्केट में डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है । Maruti Baleno SUV कार मारुति के नए सेगमेंट को प्रदर्शित करती है जो पेट्रोल से चलेगी । साथ ही बेहतरीन माइलेज के साथ कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का पावरफुल इंजन लगाया है । सुरक्षा के मामले में भी Maruti Baleno SUV 6 एयर बैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसकी कीमत की बात करें तो यह 8 लाख के करीब में लांच होगी ।

Mahindra eKUV 100

5 जनों के बैठने की क्षमता वाली महिंद्रा की यह कार मार्च महीने में लॉन्च होगी जिसकी कीमत कंपनी के मुताबिक 8 लाख के करीब हो सकती हैं। Mahindra eKUV 100 इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट की कार है जो आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन बॉडी पार्ट्स के साथ बनी है । इस कार में पावरफुल इंजन के साथ साथ सुरक्षा फीचर्स का भी इस्तेमाल हुआ है ।

Maruti Swift

मारुति कंपनी ने अपनी पुरानी मॉडल को नए सेगमेंट बेस्ट फीचर्स के साथ बनाते हुए Maruti Swift Car को साल 2023 के शुरुआत में लॉन्च करने का फैसला लिया है। इस कार में 1198 सीसी का पावरफुल इंजन है जो रेगिस्तान और पहाड़ी इलाकों में चलने की क्षमता रखती है। यह कार इलेक्ट्रॉनिक नहीं है साथ ही में कंपनी इस कार को 6 लाख के करीब कीमत में लॉन्च कर सकती हैं ।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment