
मात्र 11 हजार की कीमत मे लॉंच हुआ Techno Pova 4 pro
Techno Pova 4 pro: मार्केट में डिमांड के चलते आजकल बहुत सारी कंपनियां स्मार्टफोन लॉन्च करने लग गई है जो कम कीमत के साथ बेस्ट फीचर देते हैं ऐसे मे ही बुधवार को चाइनीस मोबाइल कंपनी टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Pova 4 लॉन्च किया है। कंपनी ने कुछ महीने पहले यही फोन मलेशिया और बांग्लादेश में Techno Pova 4 pro के साथ लॉन्च किया है।
Techno Pova 4 pro Specification
इस फोन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, Techno Pova 4 मे 90Hz की रिफ्रेश रेट वाला 6.82 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलता है। स्टैंडर्ड चोर के साथ 180Hz की टच सैंपलिंग रेट मिलती है।
Techno Pova 4 मे मीडियाटेक की ओर से आठ कोर वाला हिलियो G99 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन मे 8GB की LPDDR4X RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। गेमिंग के लिए इस फोन मे 5GB की वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन मे Android 12 पर बेस्ड HiOS 12 मिलता है।
Techno Pova 4 pro Camera And Battery
Techno Pova 4 मे दो कैमरों वाला सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल के मैन कैमरा के AI लेंस और सिंगल LED फ्लैश मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन मे 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
इस फोन मे 6000mAh की बड़ी बैट्री के साथ चार्ज करने के लिए 18W का टाइप सी फास्ट चार्जर मिलता है। सिक्युरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए आप माइक्रो SD कार्ड की मदद ले सकते है।
Techno Pova 4 pro Price and Storage
Techno Pova 4 की कीमत की बात किए जाए तो, इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, amazon और flipkart पर 13 दिसम्बर को खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेगा। यह फोन दो कलर मे आता है।