टाटा मोटर्स ने ऐलान कर दिया है कि 19 जनवरी 2022 को दो नई सीएनजी गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं। ये गाड़ियां Tata Tiago CNG और Tigor CNG हैं। टाटा डीलर्स ने भी 5,000 रुपये से 20,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-ऑर्डर स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इन दोनों गाड़ियों का मुकाबला मारुति सुजुकी और हुंडई की गाड़ियों से रहेगा, जो सीएनजी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में फिलहाल टॉप पर हैं।
इंजन और पावर
कंपनी सीएनजी के लिए किसी नए इंजन को नहीं लाने वाली। टाटा टियागो और टिगोर, दोनों गाड़ियों में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 85bhp और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है कि सीएनजी वेरिएंट में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
हालांकि सीएनजी के चलते पावर और टॉर्क में थोड़ा बदलाव हो सकता है। सीएनजी मॉडल में 1.2 लीटर का इंजन 70-75bhp पावर और 100Nm के करीब टार्क जेनरेट करेगा। जहां पेट्रोल इंजन को मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लाया जाता है। वहीं, सीएनजी में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। गाड़ी का माईलेज लगभग 28 से 32 KM प्रति किलो गैस की होगी.