दिल्ली एनसीआर से यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर कर रहे हैं तो ध्यान दें अब पूरे एक्सप्रेस वे पर एनसीआर सेक्शन में ऑटोमेटिक मशीन लगाई जा चुकी है जिसके बाद अब आपका चालान काटना तय है. विभाग ने इस पर त्वरित कार्यवाही करना भी शुरू कर दिया है.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर नियमों का उल्लंघन कर दौड़ने वाले 270 से अधिक वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। सड़क पर नियमों का उल्लंघन करते हुए दौड़ रहे वाहनों पर प्रवर्तन टीम ने इंटरसेप्टर से वाहनों की गति की निगरानी करने के बाद कार्रवाई की है। इस दौरान प्रवर्तन टीम ने वाहन चालकों के ड्राइ¨वग लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति भी की है।
परिवहन विभाग के मुताबिक मेरठ से इंटरसेप्टर महीने में तीन-चार दिनों के लिए मिलता है। एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की निगरानी की गई है। जिसमें निजी वाहनों के साथ बसें भी तेज गति से नियमों का उल्लंघन करने में आगे रहीं। परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीन दिन तक निगरानी में टीम द्वारा 270 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो दुर्घटना का खतरा बढ़ा रहे थे।