दिल्ली मेट्रो के शाहदरा स्टेशन के पास में एक मेट्रो यात्री प्लेटफार्म पर चलते-चलते सीधा ट्रक के बीच में गिर गया. गिरने से पहले प्लेटफार्म पर वह लगातार मोबाइल में व्यस्त था और उसे ही ऑपरेट कर रहा था.
मौके पर मौजूद CISF मौजूद कॉन्स्टेबल ने तुरंत ट्रैक के बीच में छलांग लगाते हुए यात्री के पास पहुंच गया. और उस यात्री को तुरंत नीचे से सपोर्ट देते हुए प्लेटफार्म पर धकेला और खुद भी उछल कर प्लेटफार्म पर चढ़ गया.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो नवभारत टाइम्स के दिल्ली ट्विटर पोर्टल ने जारी किया जो इस खबर के साथ संलग्न है आप उसे देख सकते हैं.
#DelhiMetro: A person slipped and fell down on the metro track at Shadhara station, while he was busy on his mobile. He was rescued immediately by CISF constable. pic.twitter.com/DGH8yQifUD
— NBT Dilli (@NBTDilli) February 5, 2022
A person slipped and fell down on the metro track at Shadhara station, while he was busy on his mobile. He was rescued immediately by CISF constable.