नौकर लूट कर चला गया
आए दिन नौकर ने मालिक को लूट लिया करके खबरे आती रहती हैं। दिल्ली के प्रॉपर्टी व्यापारी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस नौकर को उसने अपनी सेवा के लिए रखा है वही उसको लूट कर चला जाएगा।
बेटे की शादी के लिए दिल्ली के होटल में थे
बताते चले कि ये वारदात शुक्रवार देर रात की है। तब कविनगर सी ब्लॉक में रहने वाले एक प्रापर्टी कारोबारी अपने अपने बेटे की शादी के लिए दिल्ली के होटल में थे। अपनी शिकायत में विवेक मंगल ने अपने घर में काम करने वाले नौकर गणेश के खिलाफ चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस का मानना है कि गणेश साथ कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं।
पुराने नौकर ने रखवाया था गणेश को
शादी के बाद शनिवार सुबह जब घर लौटने वाले थे तभी चोरी की सुचना मिली। घर पहुंचे तो घर की हालत अस्त व्यस्त थी और सभी कमरों के ताले टूटे पड़े थे। अलमारी व लॉकर गैस कटर से काटे गए थे। उनका गार्ड नशे में था। उसने बताया कि गणेश ने उसे रात लगभग 11 बजे चाय दी थी। तभी से वो बेहोश हो गया। बताते चलें कि गणेश उनका नया नौकर था जिसे उनके पुराने नौकर ने रखवाया था।