दिल्ली में सड़क परिवहन व्यवस्था को ज्यादा सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा बस लेन की शुरुआत की गई है. साथ ही साथ बस लेन के लिए कड़े कानून भी लगाए गए हैं.
बस के अपने लेन में ना चलने के लिए बस चालकों को जुर्माना और बार बार गलती करने पर उनके लाइसेंस को रद्द कर और तू 12 से 3 महीने बाद परीक्षा देकर लाइसेंस लेने जैसे प्रावधान दिए गए हैं.
लोगों से कहा गया है कि वह अगर अपने यातायात के दौरान बस लेन में बस को चलते हुए ना देखे तो वह इसकी जानकारी ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट विभाग को दें ताकि दिल्ली की सड़कों को और सुरक्षित बनाया जा सके.
हमारी टीम Delhibreakings.com ने भी अपना ट्विटर हैंडल @dbreakings ऐसे गलतियों को सड़कों से हटाने और सड़क मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए खोल रखा है जिसमें हम ऐसे फोटो की कवरेज करते हैं जो सड़कों को असुरक्षित कर रहे होते हैं.
पाठक दिलीप के द्वारा भेजे गये तस्वीर:
मानस जैन के द्वारा भेजे गए तस्वीरें
DL1PC6475 Location: Sarai kale khan to Ashram Road. Time:10:30am Date: 29/9/22 Not driving in his lane, resulting in traffic havoc.