Scoda kushak CNG Variant

Scoda kushak का हुआ CNG Version Launch

Scoda kushak New CNG Version: फॉक्सवैगन टाइगर और Scoda kushak भारत देश की पहली ऐसी कारें है जिनको GNCAP टेस्ट प्रोटोकॉल के साथ टेस्टिंग अपडेटेड किया गया है। GNCAP द्वारा टेस्ट की गई कारों में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली कॉन्पैक्ट एसयूवी कार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएनजी मॉडल के विषय में यह दोनों कार्य काफी पीछे है। सीएनजी के मामले में टोयटो हाइराइडर देश की पहली ऐसी कार्य जिसे सीएनजी वेरिएंट में भी भारतीय बाजार में लांच किया गया है।

Scoda kushak New CNG Version

सीएनजी मॉडल की लिस्ट में दूसरे स्थान पर ग्रैंड वीटार कार आती है और इसके बाद क्रेटा और संक्रॉस का क्रमशः नंबर आता है। सूत्रों से प्राप्त खबरों के अनुसार यह बात सामने आई है कि स्कोडा पोशाक को सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग किया गया है। इस टेस्टिंग से यह बात साफ होती है कि स्कोडा पोशाक को बनाने वाली कंपनी एसी का जल्द ही सीएनजी वेरिएंट बाजारों में लॉन्च कर सकती है।

Scoda kushak जल्द करेगी CNG Model की टेस्टिंग

सीएनजी टेक्नोलॉजी को सबसे पहले टोयोटा और मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट मैं स्टेबलाइज किया गया था। इनकी देखा देखी करते हुए हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के सीएनजी मॉडल को भी टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया जा चुका है। प्राप्त खबरों के अनुसार सीएनजी मॉडल पर स्कोडा भी चलने की तैयारी कर चुकी है। 55% मार्केट शेयर क्रेटा के डीजल वैरीएंट के पास अपने सेगमेंट के हैं। पर बात करें सीएनजी मॉडल की तो सभी कार निर्माता कंपनियां अपने आपको आगे रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करती हैं। शायद यही कारण है कि सभी कंपनियां कॉन्पैक्ट एसयूवी में सीएनजी मॉडल को लॉन्च करना चाहती है।

Scoda kushak Engine

एमिशन टेस्टिंग इक्विपमेंट के साथ Scoda kushak सीएनजी बी फ्यूल वेरिएंट को देखा गया था। सामान्यतः मैन्युफैक्चर कार के पावरट्रेन के साथ छेड़छाड़ करने पर किसी गाड़ी में ऐसा नजारा दिखाई देता है। वर्तमान में दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ स्कोडा पोशाक देखने को मिलती है। इसमें दोनों टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन होते हैं। इन दोनों इंजन में से 3 सिलेंडर इंजन है जो 1.0L को डिस्प्लेस करता है, वही दूसरा पेट्रोल इंजन 4 सिलेंडर का होता है जो 1.5L को डिस्प्लेस करता है। यह दोनों इंजन ट्रांसमिशन और मैनुअल ऑप्शंस के साथ आते हैं।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment