स्तिथि को देख बुलानी पड़ी आपात बैठक
नवंबर के शुरुवात से ही दिल्ली में कोरोना के केसेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और दिवाली में बैन के बावजूद पटाख़े छोड़ने के कारण मौसम बिगड़ गया। स्तिथि यहाँ तक पहुँच गयी कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आपात बैठक बुलाना पड़ी।
750 आईसीयू बिस्तर और एक लाख से सवा लाख तक कोरोना टेस्ट होगा
हालांकि बारिश के कारण प्रदूषण से थोड़ी बहत राहत मिली है, पर कोरोना का कहर वैसे ही जारी है। इस बाबत आपात बैठक में डीआरडीओ के एक केंद्र में लगभग 750 आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था और प्रतिदिन एक लाख से सवा लाख तक कोरोना टेस्ट लेने का फैसला लिया गया है।
आपकी सुरक्षा आपकी ज़िम्मेदारी, मास्क लगाना ज्यादा प्रभावकारी
बता दें कि दिल्ली सरकार निवासियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहें थे कि दिल्ली में फिर से lockdown लगाया जाएगा। इन सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह साफ़ कर दिया है कि दिल्ली में फिर से lockdown नहीं लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि अभी lockdown कोरोना के केसेस को कम करने में मददगार होगा और कोरोना से बचने का सबसे प्रभावी तरीका मास्क लगाना है।