उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल दिन प्रतिदिन बदलते जा रहा है और इसी बीच समाजवादी पार्टी के तरफ से एक बड़ी भारी चूक हो गई है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के मान्यता को भी समाप्त किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस पूरे खबर की एक रिपोर्ट.
यूपी में टिकट वितरण के समय समाजवादी पार्टी ने यूपी के कैराना से एक गैंगस्टर को टिकट दे दिया है जिसे सीधे तौर पर भारत के उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है आपको बताते चलें कि ऐसी स्थिति में भारत में बने कानून के आधार पर या उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अंतर्गत समाजवादी पार्टी की मान्यता तक समाप्त की जा सकती है.
वही गैंगस्टर को टिकट देने को लेकर भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी के ऊपर हावी हो रही है कि समाजवादी पार्टी में अक्सर टिकट दाग छवि वाले लोगों को ही दिया जाता है जो कि बाद में राज्य चलाने के बजाय राज चलाने लगेंगे.
सारांश और सूचक
सपा ने टिकट वितरण में बड़ी चूक करते हुए कैराना से एक गैंगस्टर को टिकट दिया है। इसे सीधे तौर पर उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है। इस कदम से सपा की मान्यता भी समाप्त हो सकती है।
रिपोर्ट- अंकुर तिवारी, एनबीटी