दिल्ली-NCR में ऑटो में सवारी बन घूम रहे हैं लुटेरे

दिल्ली-NCR में खतरा बढ़ गया हैं, गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में लुटेरे ऑटो चालक और सवारी बनकर ऑटो में घूम रहे हैं। आगरा के 5 star होटल के शेफ ललित कुमार 29 जनवरी को नोएडा सेक्टर-62 से घर जाने के लिए एक  ऑटो पकड़ा।

उस ऑटो में पहले से कई सवारी बैठी थीं। जैसे ही वह उसमें बैठे कुछ दूर चलने के बाद ऑटो चालक ने ऑटो दूसरी दिशा में घूमा लिया और विजयनगर क्षेत्र में एक फ्लाईओवर के नीचे ले गया।

धमकाकर पूछा Patym का पासवर्ड

आगरा के 5 star होटल के शेफ ललित कुमार को इन लुटेरे ने फ्लाईओवर के नीचे बैठाकर लूट लिया, इन बदमाशों ने शेफ से मोबाइल, 14800 रूपये, हेडफोन और चार्जर लूटा ही साथ ही धमकाकर पेटीएम का पासवर्ड भी पूछा और वहाँ से फरार हो गए।

उन्होंने विजयनगर थाने में केस दर्ज कराया है, एसीपी नगर अंशु जैन का कहना है कि मामले की जांच जारी हैं और लुटेरों को ट्रेस करने के लिए टीम लगा दी गई है।

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Cancel reply