कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को ले जाएगा
The Railway Coach Factory (RCF) कपूरथाला ने ट्रेन में कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को ले जाने के लिए डबल डेकर कोच बनाया है। साथ ही RCF ने ICF पैटर्न आधारित non – AC डबल डेकर कोच भी बनाया है। मार्च 2010 में इन्होंने पहला AC डबल डेकर कोच बनाया था, जो 130kmph की गति से चल सकता है।
यह कोच आधुनिक डिज़ाइन से लैस है
नए डबल डेकर कोच की बात करें तो यह कोच आधुनिक डिज़ाइन से लैस है और काफी आरामदेह है। इसमें 120 सीट्स हैं। ऊपरी भाग में 50 सीट्स, बिच में 16 सीट्स और आखिरी भाग में 48 सीट्स है। साथ ही प्रयाप्त जगह के साथ सामान रखने के लिए लगेज रेक, gps आधारित सुचना प्रणाली, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग के लिए सॉकेट जैसी सारी सुविधाएँ दी गयी हैं। स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और मिनी पेंट्री भी है।
RDSO की मंजूरी मिलना बाकि
RDSO से इन्हें चलाने की मंजूरी मिलने के बाद इंडियन रेलवे के सबसे बिजी रुट्स पर इन्हे चलाया जाएगा। रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि कपूरथला स्वदेशी विकाश और नवाचार में आगे है। बीते बुधवार से को 160 kmph से चलने वाले इस ट्रेन को RCF के जनरल मैनेजर रविंदर गुप्ता की मौजूदगी में ट्रायल के लिए RSDO भेजा गया।