डेबिट कार्ड के जरिए भी जुर्माना भर सकेंगे ट्रेन यात्री

रेल यात्रियों की सहूलियत और सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने नई सुविधा शुरू की है। इस नई राहत के तहत अब यात्री चलती ट्रेन में भी टिकट बनवा सकते है। इसके अलावा, यात्री अब ट्रेन में सफर करने के दौरान किराया या जुर्माना डेबिट कार्ड के जरिए भर सकेंगे।

4 जी तकनीक से मिलेगी मदद

इस तकनीक को रेलवे बेहतर करने के लिए 4जी के जरिए जोड़ रहा है। अभी तक 2जी सिस्टम होने के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। फिलहाल राजधानी और शताब्दी ट्रेन में रेलवे स्टाफ को नई मशीने दी जा चुकी है। अब एक्सप्रेस ट्रेनों के टीटी को ये मशीन दी जाएंगी।

 

 

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply