इस जन्माष्टमी के उपलक्ष में भारतीय रेल ने आम नागरिकों को एक नया तोहफा दिया है. भारतीय रेल ने धार्मिक नगरी मथुरा और वृंदावन के बीच नई इंटरसिटी रेल बस चलाने के लिए घोषणा की है.

जन सुविधा.

इस रेल में बस के जैसी फैसिलिटी होगी और महज 50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी.

टिकट मूल्य.

इस रेल बस में सवारी करने के लिए महज ₹30 का किराया रखा गया है.

 

रेल बस रूट.

यह रेल बस मथुरा और वृंदावन के बीच 12 किलोमीटर के गेज रेल ट्रैक पर चलेगी.

 

मथुरा और वृंदावन की यात्रा करने वाले लोग रेल के टिकट का बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और साथ ही साथ टिकट काउंटर पर भी कर सकेंगे. यह रेल यात्रा मथुरा वृंदावन के बीच सारे प्रमुख धार्मिक स्थलों से गुजरते हुए जाएगी जिसका आनंद रेल यात्री आराम से ले सकेंगे.

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply