इस जन्माष्टमी के उपलक्ष में भारतीय रेल ने आम नागरिकों को एक नया तोहफा दिया है. भारतीय रेल ने धार्मिक नगरी मथुरा और वृंदावन के बीच नई इंटरसिटी रेल बस चलाने के लिए घोषणा की है.
जन सुविधा.
इस रेल में बस के जैसी फैसिलिटी होगी और महज 50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी.
टिकट मूल्य.
इस रेल बस में सवारी करने के लिए महज ₹30 का किराया रखा गया है.
रेल बस रूट.
यह रेल बस मथुरा और वृंदावन के बीच 12 किलोमीटर के गेज रेल ट्रैक पर चलेगी.