अभिभावकों से पूरी फीस लेने के लिए पूरजोड़ कोशिश कर रहें हैं
दिल्ली NCR में स्कूल 11 महीने से बंद हैं लेकिन इसके बावजूद भी अभिभावकों से पूरी फीस लेने के लिए पूरजोड़ कोशिश कर रहें हैं। इस बाबत गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मिलने की योजना बनाई है। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी का कहना है कि कोरोना के कारण बहुत सारे अभिभावक अब इस स्थिति में नहीं हैं कि स्कूल की फीस भर पाएं।
सुनवाई नहीं हुई है, जिसके बाद प्रधानमंत्री से मिलने की योजना बनाई गई और उनसे समय माँगा गया है
अभिभावकों का कहना है कि वह पूरी फीस में कुछ फीसदी कम करके देने को तैयार हैं क्यूंकि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया गया है। लेकिन स्कूल इसके लिए तैयार नहीं हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिसके बाद प्रधानमंत्री से मिलने की योजना बनाई गई और उनसे समय माँगा गया है।