तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया है।
इसके बाद दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के सभी शहरों में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 100 रुपये के पार चली गई है। मिली जानकारी के अनुसार, तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है.
इसके बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल 92 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि एक सप्ताह में यह कीमत 9वीं बार बढ़ी है। इससे पेट्रोल पंप संचालक से लेकर आम नागरिक केंद्र और राज्य सरकार राहत की उम्मीद कर रहे हैं। केंद्र से लोग उत्पाद शुल्क घटाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इससे लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को भी पेट्रोल के दाम में 80 पैसे की बढोतरी हुई थी, जिसके बाद इसकी कीमत प्रति लीटर 100.21 रुपये हो गई थी, डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गया था।
दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर तो 92 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।
गाजियाबाद में भी पेट्रोल और डीजल के रेट 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। इसके बाद शहर में पेट्रोल 100.87 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 92.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
उधर, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को लेकर दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से यह कीमतें बढ़ रही हंै। ऐसे में अब सरकारों को ही इस पर कदम उठाना चाहिए। एसोसिएशन के प्रवक्ता निशित गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर दिल्ली में मूल्य वर्धित कर (वैट) 15 रुपये 50 पैसे प्रतिलीटर ले रही है, जबकि उत्पाद शुल्क 27 रुपये 90 प्रतिलीटर लिया जा रहा है। इसी तरह डीजल पर वैट 12.68 रुपये लिया जा रहा है और उत्पाद शुल्क 21.80 रुपये लिया जा रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें अपने करों में कटौती कर नागरिकों को राहत दे सकती हैं। लोगों की बात उन्हीं की जुबानी :दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। अगर इसी तरह दाम बढ़ते गए तो घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। किंतु गाड़ी तो चलानी ही होगी, इसके बिना गुजारा नहीं होने वाला। ऐसे में जैसे पहले टैक्स को घटाकर कीमतें कम की थी, ऐसे में फिर से किया जाना चाहिए।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन
वहीं, देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। जब से चुनाव खत्म हुए हैं, जनता के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। तेल की कीमतों में लगी आग के पीछे जो असल कारण हंै, उसे जनता अच्छे से समझ रही है। महंगाई की मार से आम आदमी की जिंदगी बेहाल हो गई है।